Skip to main content

मीशो क्या है और कैसे काम करता है?

 मीशो  क्या है और कैसे काम करता है?
 What is meesho?
How does meesho work?
 how to earn on meesho?
 how to earn online? 



मीशो  क्या है?

 यह एक मोबाइल एप है जो ऑनलाइन चीजें खरीदने के काम आता है जैसे के चड्डी, बनियान,माला, नाड़ा माचिस आदि.

यह मोबाइल एप किसने बनाया है?

यह मोबाइल एप आईआईटी दिल्ली के 2 स्टूडेंट्स ने बनाया है पहले का नाम है विदित अत्रे और दूसरे का नाम है संजीव बरनवाल. यह दिसंबर 2015 से चल रहा है मीशो का हेड क्वार्टर बेंगलुरु, इंडिया में है

बहुत सारे ऐप्स जिनसे ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है इसमें क्या खास बात है?

खरीददारी तो किसी भी ऐप से की जा सकती है लेकिन इस ऐप में एक खासियत है उस खासियत की वजह से आपको पैसे मिलते हैं अगर आप कोई प्रोडक्ट अपने किसी जानकार को या किसी को  भी सजेस्ट करते हो और वह उस प्रोडक्ट को खरीद ले तो उसमें से आपको कुछ परसेंटेज मिलता है

माना के कोई प्रोडक्ट ₹100 का है उस ₹100 के प्रोडक्ट को आप ₹105 का बता कर किसी को भेजते हो तो आपको ₹5 मिलेंगे

इसकी कोई वेबसाइट भी है क्या?
 इसकी एक वेबसाइट भी है उसका नाम है https://meesho.com/ मीशो डॉट कॉम वहां पर खरीदना और बेचना नहीं है वह सिर्फ कांटेक्ट करने के लिए है ऐप डाउनलोड करने के लिए है

मोबाइल एप कैसे और कहां से डाउनलोड करें?
जिनका मोबाइल एंड्राइड वाला है वह यहां से डाउनलोड करें
 जिनका मोबाइल आईफोन है वह यहां से डाउनलोड करें
 iOS app Store


मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
एप इंस्टॉल करते ही मोबाइल नंबर मांगेगा आपको मोबाइल नंबर देने हैं  फिर मिशु की तरफ से ओटीपी आएगा आपको कुछ नहीं करना है ओटीपी अपने आप वेरीफाई हो जाएगा|फिर  रेफरल कोड मांगेगा और आपको यह रेफरल कोड एंटर करना है
Referral Code: GAWCIUV868
  और फिर होमस्क्रीन आ जाएगी. यह नीचे देख लो यह होमस्क्रीन है 



 सब छोड़े यह बताए कमाई कैसे होगी?
ठीक है चलो कमाई के बारे में बताता हूं के कमाई कैसे होगी . पहले ऊपर दी हुई स्क्रीन में अकाउंट पर क्लिक करो. फिर नीचे दी हुई स्क्रीन में माय बैंक डिटेल्स पर क्लिक करो

क्लिक करने पर नीचे वाली स्क्रीन आएगी यहां पर आप 
  1. पास-बुक या फिर चेक का फोटो अप-लोड करें 
  2. फिर अकाउंट नंबर डाले| 
  3. अकाउंट नंबर को कंफर्म करें यानी कि नंबर दोबारा डालना है | 
  4. अकाउंट होल्डर का नाम डाले जिसके नाम पर आता है खाता है| 
  5. उसके बाद में आई एफ एस सी कोड डालना है 

    इस तरीके से आपके अकाउंट की जानकारी मिशों के पास चली जाएगी और मिस और आपके अकाउंट में पैसे डाल देगा  
__________________________________________________________
ध्यान दें मिशु आपका अकाउंट वेरीफाई करने के लिए ₹1 भेजेगा आपके अकाउंट पर|
 उसका दो 1 मिनट में आपको मैसेज आ जाएगा मैसेज : आपके अकाउंट में ₹1 क्रेडिट हो गया है अगर ₹1 क्रेडिट नहीं होता है तो इसका मतलब है आपने अकाउंट की डिटेल गलत डाली है मीशो इस तरीके से आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन करता है
 अगर आपको 2-5 मिनट तक s.m.s. नहीं आए तो  बैंक के अकाउंट में लॉगिन करके चेक कर ले कि आपको एक रुपैया आया कि नहीं आया अगर नहीं आया तो फिर आप अपने अकाउंट की डिटेल चेक कर ले और दोबारा अकाउंट डिटेल मीशो के ऐप में एंटर कर दें.
__________________________________________________________





आपकी बैंक डिटेल तो चली गई मिशु के पास अब आपको पैसे कमाने के लिए करना क्या है वह बताता हूं नीचे दी गई स्क्रीन को ध्यान से देखें यहां पर आपको  चार बटन देखेंगे आपको| यह चार बटन आप के चुने हुए प्रोडक्ट के प्रचार-प्रसार में काम आते हैं| प्रचार-प्रसार से मतलब आप अपने सभी जानकारों को अपने ग्राहकों को यह चुने हुए प्रोडक्ट भेजेंगे उसकी जानकारी भेजेंगे|

 यहां पर एक बात का ध्यान रखें जो प्रोडक्ट की रेट यहां पर इन्होंने दे रखी है उस रेट से ज्यादा रेट बतानी है आपको जैसे उदाहरण के लिए यह प्रोडक्ट ₹539 का है यह प्रोडक्ट आपको ₹600 का बताना है इस तरीके से एक्स्ट्रा ₹61 आपके अकाउंट में आ जाएंगे अगर आपका ग्राहक ₹600 में यह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो.

 तो मैं दोबारा कांसेप्ट क्लियर कर देता हूं मिजो से कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करो अपने ग्राहकों को वह उसका प्रचार-प्रसार करो उसकी रेट में कुछ परसेंटेज अपना ऐड कर लो जिसे की मार्जिन बोलते हैं उस प्रोडक्ट के बिकने पर वह मार्जिन आपका हो जाएगा और आपके अकाउंट में आ जाएगा

 अब आप को मैं बताता हूं कि पैसा कब आता है पैसा आता है हर महीने की 10 तारीख को 20 तारीख को और 30 तारीख को जिस दौरान आप प्रोडक्ट भेजते हो

 अब आप पूछेंगे के प्रोडक्ट डिलीवर कैसे होता है तो प्रोडक्ट डिलीवरी के बारे में बताता हूं आपके ग्राहक का आपको एड्रेस ले वी चाहता है प्रोडक्ट की मीशो के ऐप में जाए डिलीवरी एड्रेस डाल दें और वहां पर जो प्रोडक्ट डिलीवरी कर रहा है उसका एड्रेस यानी कि आपकी फर्म का नाम भी डाल दें जो भी आपने आपकी दुकान का नाम रख रखा है जैसे के एक्स वाई जेड एंटरप्राइजेज यह आपकी दुकान का नाम है तो यही नाम आपके ग्राहक को दिखेगा जैसे कि अपन अमेज़न से खरीदते हैं तो अपन को अमेजन का नाम लिखता है कि अमेजन ने अपन को यह प्रोडक्ट भेजा है

 मीशो पर पेमेंट के दो तरीके हैं एक तो है कैश ऑन डिलीवरी और एक है पेटीएम अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कर देते हो तो ग्राहक से पैसे लेने की जिम्मेदारी आपकी है और अगर आप कैश ऑन डिलीवरी कर देते हो तो मीशो की टीम जब प्रोडक्ट डिलीवर करेगी तो वह आपके ग्राहक से पैसे ले लेगी और उसमें से जो कमीशन है वह आपको दे देगी  अगर ऊपर के उदाहरण की दोबारा बात करूं तो मीशो की टीम आपके ग्राहक से ₹600 लेगी और ₹61 आपके अकाउंट में डाल लेगी और ₹539 खुद रख लेगी.






एक और तरीका है पैसे कमाने का बोनस| बोनस आपको मिलता है टारगेट अचीव करने पर जैसे कि 7 दिनों में अपने 10000 का माल भेज दिया 3 दिनों में इतने रुपए का माल भेज दिया तो इस तरीके से उन्होंने कुछ बोनस बना रखे हैं जो कि आपके अकाउंट में आ जाते हैं नीचे की स्क्रीन में आप देख सकते हैं






बोनस कब मिलता है आपको जबकि आपके सारे ऑर्डर का रिटर्न टाइम ड्यूरेशन पूरी हो चुकी हो रिटर्न टाइम ड्यूरेशन से मतलब है कि अगर कोई प्रोडक्ट आप का दिया हुआ किसी को पसंद नहीं आता है और अगर वह वापस भेजता है तो वापस भेजने का कुछ उन्होंने समय निर्धारित कर रखा है जैसे के 5 दिन 10 दिन तो| एक प्रॉपर ऑर्डर तब माना जाएगा कि आपने कोई प्रोडक्ट आपके कस्टमर को भेज दिया उसने वह 10  दिन के लिए रख लिया और वापस नहीं किया इसका मतलब यह है ऑर्डर कंप्लीट है और आप का टारगेट पूरा होने पर आपको पैसे मिल जाएंगे अपने अकाउंट में|

 नीचे स्क्रीन में एक कॉलम दे रखा है उन्होंने बोनस वैल्यू तो जो परसेंटेज दे रखा है उन्होंने बोनस वैल्यू का टोटल अमाउंट का उतना परसेंटेज पैसा आपको आपके अकाउंट में मिल जाता है






हिंदी में टाइप करना बहुत मुश्किल काम है मुझे पता है कि कुछ ग़लतियाँ रह गई होंगी उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं

और कोई आपका सवाल हो तो आप कमेंट सेक्शन में डाल सकते हैं | 
धन्यवाद.

Comments

Post a Comment