Posts

मीशो क्या है और कैसे काम करता है?

  मीशो  क्या है और कैसे काम करता है?  What is meesho? How does meesho work?  how to earn on meesho?  how to earn online?  मीशो  क्या है?  यह एक मोबाइल एप है जो ऑनलाइन चीजें खरीदने के काम आता है जैसे के चड्डी, बनियान,माला, नाड़ा माचिस आदि. यह मोबाइल एप किसने बनाया है? यह मोबाइल एप आईआईटी दिल्ली के 2 स्टूडेंट्स ने बनाया है पहले का नाम है विदित अत्रे और दूसरे का नाम है संजीव बरनवाल. यह दिसंबर 2015 से चल रहा है मीशो का हेड क्वार्टर बेंगलुरु, इंडिया में है बहुत सारे ऐप्स जिनसे ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है इसमें क्या खास बात है? खरीददारी तो किसी भी ऐप से की जा सकती है लेकिन इस ऐप में एक खासियत है उस खासियत की वजह से आपको पैसे मिलते हैं अगर आप कोई प्रोडक्ट अपने किसी जानकार को या किसी को  भी सजेस्ट करते हो और वह उस प्रोडक्ट को खरीद ले तो उसमें से आपको कुछ परसेंटेज मिलता है माना के कोई प्रोडक्ट ₹100 का है उस ₹100 के प्रोडक्ट को आप ₹105 का बता कर किसी को भेजते हो तो आपको ₹5 मिलेंगे इसकी कोई वेबसाइट भी है क्या?  इसकी एक वेबसाइट भी है उसका नाम है https://meesho.com/ म
Recent posts